कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण (Classification of computers on the basis of working method)

कंप्यूटर का वर्गीकरण ( classification of computer ) – कंप्यूटर का प्रत्यक्ष रूप से सीधा वर्गीकरण ( direct classification ) करना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन कंप्यूटर का वर्गीकरण उनके कामकाज, प्रयोग, और उद्देश्यों के आधार पर किया जा सकता है, इसलिए हम कंप्यूटर का वर्गीकरण तीन आधार पर कर सकते हैं-

  • कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण
  • एनालॉग कंप्यूटर
  • डिजिटल कंप्यूटर
  • हाइब्रिड कंप्यूटर

Computer classification based on work method

तकनीक के आधार पर कम्प्यूटर को तीन प्रकार से बांटा जाता है - 1. एनालाॅग (Analog Computer) 2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer) 3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) जो निम्नलिखित दर्शाया गया है -

1. एनालॉग कंप्यूटर : (Analog Computer)

इस श्रेणी में वे कंप्यूटर आते है जिनका प्रयोग भौतिक इकाइयों दाबतापमानलंबाईगति आदि को मापने में किया जाता है, चलिये थोडा और समझते हैं, बात करते हैं मौसम विज्ञान की आपको हवा का दबाब, वातावरण मे नमी या बारिश कितनी हुई या आज का सबसे कम या सबसे ज्यादा तापमान कितना था इन सब के आंकडें इकठ्ठा करने के लिये एनालॉग कंप्यूटर (Analog Computer) बनाये गये हैं जो निम्न लिखित जानकारी दी गई है-

·        वर्षामापी (रेन गेज) - इससे किसी विशेष स्थान पर हुई वर्षा की मात्रा नापी जाती हैं

·        आर्द्रतामापी (हाइग्रोमीटर) - इससे वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है

·        एनिमोमीटर - इससे वायु की शक्ति तथा गति को नापा जाता है

उदाहरण- एक साधारण घड़ी, वाहन का गति मीटर (Speedo-meter), वोल्टमीटर आदि 

2. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)

डिज़िटल कम्प्यूटर (Digital Computer) वह कंप्‍यूटर होते हैं जिन्‍हें आप आमतौर पर प्रयोग करते हैं, अपने घरों में, कार्यालयों में, जिसमें डिजिटल तरीके से डाटा Data को फीड fild किया जाता है और आउटपुट output प्राप्‍त किया जाता है अधिकतक डिजिटल कंप्‍यूटर ही प्रयोग में आते हैं और बाजारों में आमतौर पर उपलब्‍ध रहते हैं डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को 0 और 1 में परिवर्तित करके उसको इलेक्ट्रॉनिक रूप में ले जाते है। यह भी महत्व पूर्ण भूमिका निभाती है

3. हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computer)

यह डिजिटलएनालाॅग कम्प्यूटर का मिश्रित रूप है। इसमें गणना तथा प्रोसेसिंग के लिए डिजिटल रूप का प्रयोग किया जाता है। जबकि इनपुट तथा आउटपुट में एनालाॅग संकेतों का उपयोग होता है। इस तरह के कम्प्यूटर का प्रयोग अस्पताल, रक्षा क्षेत्र व विज्ञान आदि में किया जाता है।